google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

21 दिवसीय ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, 25 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया ज्योतिष का ज्ञान

THE BIKANER NEWS. आज 19/2/25 को धीरज नगर स्थित मां सरस्वती वेद आश्रम और राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 21 दिवसीय ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ प्रवक्ता राकेश कुमार बिस्सा ने बताया कि इस शिविर में 25 विद्यार्थियों ने ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त किया और भैरव गिरी मठ के अधिष्ठाता इंदिरानंद गिरी जी ने बताया कि वेद के छह अंग शिक्षा, कल्प , निरुक्त, व्याकरण ,छंद,ओर ज्योतिष है इन अंगों में प्रधान नेत्र रूप अंग ज्योतिष हैं जैसे प्राणी मात्र के काम नेत्र के बिना नहीं हो सकते हैं वैसे ही वेद संबंधी यज्ञ क्रिया कल्प तथा स्मृति संबंधी जातक कर्म विवाह आदि संस्कार ज्योतिष के बिना नहीं हो सकते पंडित गोविंद किराडू ने विद्यार्थियों को पंचांग देखने तथा जन्मपत्री देखने का प्रारंभिक ज्ञान कराया पंडित उमेश किराडू, हरि गोपाल बोहरा, बंशीलाल चौधरी, लोकेश मिश्रा, सुरेश किराड़ू, मनोहर पुरोहित ने आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया

Back to top button