झूमती चली हवा याद आ गया कोई “मुकेश नाइट” में गूंजे तराने

महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर टाउन हॉल बीकानेर में सूर्य कला केंद्र संस्था द्वारा मुकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर “मुकेश नाइट झूमती चली हवा याद आ गया कोई ” गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शिव ओम शुक्ला ने की व मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक ओझा और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवदत्त दुबे (ज्योतिषाचार्य )थे ।
सूर्य कला केंद्र संस्था के अध्यक्ष एवं गायक डॉक्टर सुरेंद्रनाथ, कैलाश खरखोदिया, एम आर कुकरेजा , के के सोनी, दीपक खत्री ,प्रवीण शर्मा राजेश पारीक, डॉक्टर शिव कुमार शर्मा, संजय मोदी , अयोध्या प्रसाद शर्मा,राजेश सांखला , प्रदीप पटपटिया, तथा गायिका लता मलघट ने एकल व युगल मुकेश जी के गए गीतों की प्रस्तुतियां देकर भीड़ से भरे टाउन हॉल में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान करते हुए अतिथि सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। मुख्य अतिथि डॉ अशोक ओझा ने भी मुकेश जी के गाये गीत को गाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की । अतिथियों के कर-कमलों से सूर्या कला केंद्र संस्था के सभी गायक कलाकारों एवं गायिका लता मलघट को गायन सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सूर्या कला केंद्र संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष मुकेश जी की पुण्यतिथि पर टाउन हॉल में मुकेश नाईट का आयोजन किया जाता है ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश खरखोदिया ने किया। उपस्थित सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।