google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

पुष्करणा महाकुंभ को सफल बनाने के लिए समाज के गणमान्य बैठे एक जाजम पर

THE BIKANER NEWS:-दिनांक 26 मार्च, 2023, बीकानेर। राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद द्वारा दिनांक 9 अप्रेल 2023 को एमएम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति रत्ताणी व्यासों की बगीची में एक जाजम पर एकत्रित हुए। महाकुंभ के संयोजक महेश व्यास ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों से परिवार सहित सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया एवं व्यास ने सम्मेलन में बीकानेर जिले के अतिरिक्ति राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, पोकरण, नागौर, जैसलमेर, भाप, श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, महाजन, श्रीकोलायत, लूणकरनसर आदि सभी क्षेत्रों से भी पुष्करणा समाज के लोगों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया है।
पुष्करणा समाज कि इस बैठक की अध्यक्षता पूनमचंद व्यास (पूना महाराज) एवं रिखबदास बोड़ा, रमेश व्यास इंटक नेता ने की ।
व्यास ने कहा कि आज जो बैठक में आए हैं वो सभी आयोजन समिति के सदस्य है। आयोजन समिति द्वारा आईटी विशेषज्ञ विनय थानवी को प्रवक्ता बनाया गया है।  

भंवर पुरोहित संचालन करते हुए कहा कि यह मंच गैर राजनितिक है, इस सम्मेलन में समाज की बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राजकुमार किराडू ने कहा कि समाज में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा होनी चाहिए। अध्यक्ष परशुराम सेवा समिति नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस) व पंडित राजेन्द्र किराडू ने कहा कि आयोजन समिति के सभी सदस्यों को एक साथ चलकर समाज के  प्रत्येक घर में पीले चावल देकर सपरिवार आमंत्रित करना चाहिए ।

इस बैठक में शंकर पुरोहित, नरेन्द्र आचार्य, मन्नूडसा आचार्य, पंडित गोपाल व्यास, पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगा, श्रीलालव्यास, जेपी व्यास, हीरालाल हर्ष, राजेन्द्र जोशी, किशनजी (घंटी), शिक्षक नेता किशोर पुरोहित, श्रवण पुरोहित, आनंद जोशी, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, नरेश जोशी, नवनित पुरोहित, रवि पुरोहित, गोपाल आचार्य, शक्तिरतन रंगा, रामनाथ व्यास, केसी काका भवानी उपाध्याय, योगेश बिस्सा, उमाशंकर आचार्य, बबला महाराज, बद्री ओझा, सीन महाराज, रासू जोशी, मनमोहन कल्ला हरिओम पुरोहित, मांगीलाल जोशी, विफा मजदूर प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष  सहित पुष्करणा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26

Back to top button