
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 11 अप्रेल, चैत्र नवरात्रि में माँ करणी के चरणों मे धोक लगाने दूर दूर से आते है कोई पैदल तो कोई दंडवत करते आते है वही कुछ भक्त ऐसे है जो दौड़ते भागते हाथो में डाक ध्वजा लिए आते है। इस आयोजन की कड़ी में कितासर बीदावतान से डाक ध्वजा लेकर 13 अप्रैल को धूमधाम से देशनोक रवाना होगी और चैत्र नवरात्र की पंचमी
को माँ करणी के दर्शन करेंगे। गांव के श्रीदुर्गा शक्ति मंडल के
युवाओं ने आज तैयारी संबंधी बैठक का आयोजन किया
और जिम्मेदारी संबंधी सेवाओं का वितरण किया। मंडल
अध्यक्ष पवन तिवाड़ी ने बताया कि शुक्रवार रात गांव के
करणी माता मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया
जाएगा और शनिवार सुबह पांचवे नवरात्र को माता के दर्शन
के लिए डाक ध्वजा रवाना होगी। गांव के मंदिर से
शोभायात्रा के रूप में युवा व श्रद्धालु रोहिड़ा धाम पहुंच कर
दर्शन करेंगे। यहां से युवाओं की टोली डाक ध्वजा लेकर
दौड़ते हुए यात्रा में रवाना होंगे। पांचवे नवरात्र को देशनोक
मंदिर में करणी मां के दर्शन करेंगे। बैठक में भवानीशंकर
व्यास, दीपक व्यास, जयदयाल व्यास, पृथ्वीसिंह, ईश्वर नैण
सहित अनेक युवा शामिल रहें। मंडल सदस्य जागरण व
यात्रा की तैयारियों में जुटे है। लगातार दूसरे वर्ष जाने वाले
डाक ध्वजा यात्रा को लेकर ग्रामीणों में जोश व उत्साह का
माहौल है।
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇