Movie prime

400 वर्ष प्राचीन गोचर वाले हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा को खीर की प्रसादी का महाआयोजन

 
400 वर्ष प्राचीन गोचर वाले हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा को खीर की प्रसादी का महाआयोजन

THE BIKANER NEWS
बीकानेर:-बीकानेर गोचर भूमि में बसा हनुमान मंदिर जिसे गोली वाले मन्दिर से भी जाना जाता है तकरीबन 400 साल पुराना है जहां सालमे एक बार जेनरेटर से पूरा मन्दिर प्रांगण और आस पास जो गोचर का इलाका है लाईट से जगमगा जाता है। आयोजन से जुड़े महेंद्र किराड़ू ने बताया कि यहां हर साल शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की चांदनी में सुंदर कांड के पाठ करते है हनुमान जी की पूजा आरती करते है और बाबा के तकरीबन 501 लीटर खीर का प्रसाद बनाकर भोग लगाते है और उसको चन्दमा की चांदनी में रखने के बाद सभी भक्तों में बाट देते है आप सभी से निवेदन है आकर दर्शन लाभ ले और खीर की प्रसादी भी ले

बृजू महाराज किराडू के सानिध्य में महेंद्र किराड़ू गोपीदास किराड़ू प्रेम लेघा हंसराज भादू रामपाल जाट शकर किराडू मनोज जाखड़ सभी भक्त सहयोग करते है