google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

गो कथा महोत्सव बैनर का हुआ विमोचन 

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। आज पूगल रोड स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रौल मैं बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज के सानिध्य में आगामी 25 दिसंबर से जिला बीकानेरमाहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली गो कथा महोत्सव 2024 के बैनर का विमोचन किया गया l प्रेस नोट जारी करते हुए बीकानेर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कंचन राठी ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक स्थानीय गौशाला में श्री गौ कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कथा का वlचन प्रमुख बाल संत श्री छैला बिहारी जी महाराज करेंगे l जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव श्रीमती विभा बिहानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कथा का आयोजन सभी गो भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सभी बीकानेर के भक्तजन सादर आमंत्रित है उन्होंने बताया कि कथा से पूर्व दिनांक 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:30 बजे कलश यात्रा निकल जाएगी जो प्रमुख विभिन्न मार्ग से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी l कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:बजे तक रहेगाl

कथा से जुड़े एवं गौशाला ट्रस्टी देवकिशन चांडक ने बताया कि आज के इस बैनर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जहां एक और बीकानेर संभाग आयुक्त वंदना सिंघवी उपस्थित थी वही अनेक अन्य गो भक्तों में मुख्य रूप से श्रीमती श्रेया राठी, प्रेमलता चांडक, कंचन राठी,गौरी शंकर राठी ,विभा बिहानी. शशी बिहानी, नारायण दमानी ,कपूर चंद्र राठी. मुन्ना बिहानी , पवन कुमार राठी ,मीना लखोटिया,बबिता बिहनी,लता मूंधड़ा, कांता चांडक, मंजू राठी, श्यामाबाहेती,सरिता राठी,राजकुमारी व्यास,रविंद्र हर्ष ज्योति प्रकाश रंगा. आदि उपस्थित थे l

Back to top button