google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

राजस्थान के इस शहर में 5 बेहद खूबसूरत स्थान ,जानें पर होगा शदियों पुरानी संस्कृति का एहसास

Bikaner best tourism place: राजस्थान के सबसे बेहद खूबसूरत शहर बीकानेर में हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते है थार के मरुस्थल के भींच बसा यह शहर राजस्थान का दिल के नाम से मशहूत है लाल गढ़ पैलेस के साथ राजस्थान के बीकानेर शहर में अनेक पर्यटक स्थान है जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है.


बीकानेर पर्यटक का आकर्षण का प्रमुख केंद्र राजा महाराजाओं के समय से रहा है।बीकानेर के शहर में जूनागढ़ का किला ,लालगढ़ पैलेस प्रमुख पर्यटक स्थल है बीकानेर के इतिहास की बात करे तो इस शहर की स्थापना महाभारत में हुई थी उस समय बीकानेर को जांगल देश के नाम से जाना जाता था यह शहर आज भी राजपूताना सभ्यता संस्कृति और पुराने किलो से गिरा हुआ है।

जूनागढ़ किला

यह बीकानेर का बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यह पर हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए आते है इस किले के चारों ओर बीकानेर शहर बसा हुआ है इस किले का पुराना नाम चिंतामणि था 20 वी सदी में इस किले का नाम बदलकर जूनागढ़ किला कर दिया था .

इस किले की नींव राव बिका ने 1478 में रखी थी इस किले की मुख्य विशेषता किले की गैलरी, लॉन और खिड़कियां पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित करती है इस किले के तरफ बाहरी नहर बनाई हुए है जिसमें एक समय मगरमच्छों को रखा गया था।

बीकानेर में करनी माता का मंदिर

बीकानेर शहर में करनी माता का मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र में से एक है करनी माता मंदिर को नारी माता मंदिर ओर चूहों का मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

यह मंदिर बीकानेर शहर से 30 कम किलोमीटर दूर देशणोक में है यह मंदिर 600 साल पुराना मंदिर है इस मंदिर में चूहों की सख्या बहुत ज्यादा है और इन चूहों की पूजा की जाती है यह पर एक मान्यता ही की चूहों द्वारा खाया हुआ भोजन बहुत ही पवित्र माना जाता है इस भोजन को प्रसाद के रूप में परोसा जाता है इन चूहों के दर्शन के लिए देशभर से हजारों की संख्या में पर्यटक आते है।

लालगढ़ पैलेस

बीकानेर का यह पर्यटक स्थल भूत ही सुंदर है यहां पर हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते है लालगढ़ पैलेस का निर्माण 1902 से 1926 तक महाराजा गंगा सिंह ने किया था यूरोपीय वास्तुकला शैली में बने महल को अब एक हेरिटेज होटल के रूप में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है और पूरी संपत्ति नेशनल हेरिटेज ट्रस्ट के अंतर्गत आती है। आंतरिक साज-सज्जा के साथ मिश्रित राजपुताना डिजाइन यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है।

Back to top button