google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

6 घंटे की मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने गिरफ्तार किया गोवंश के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को

कोटगेट थाना इलाके में एक गौवंश के साथ दुष्कर्म करने वाले श ख्स को पुलिस ने बेपर्दा गिरफ्तार किया है। 30 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पांच घंटे का सर्ज ऑपरेशन चला कर 6 घंटे में इसको दस्तयाब किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 25 से 30 आयु वर्ग का इस शख्स को सावर्जनिक स्थान पर सोते हुए पकड़ा। इसे पकड़ने के लिये गठित टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और पहचान कर हिरासत में लिया। प्रकरण का अनुसंधान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिसके खिलाफ धारा 377 व 11 पशुक्ररूता का मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी ने बताया कि इसे पकड़ने के लिये शहर के अलग जगहों पर दबिश दी गई। इस टीम में अहम भूमिका सीआई मनोज शर्मा,साइबर सैल के हैड कानि दीपक यादव व कोटगेट थाने के कास्टेबल बलवान की रही। इसके अलावा बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा,सीआई प्रदीप चारण,थानाधिकारी कोटगेट राजेन्द्र कुमार,सहायक उपनिरीक्षक वेदपाल, कुलदीप यादव,हैड कानि प्रवीण,सुनील,दिलीप सिंह,कानि विजय,श्रवण,सोनू शर्मा व सूर्यप्रकाश के प्रयास भी अहम रहे। जिनके सुराग के आधार पर आरोपी को पकड़ा जा सका।

जानकारी के अनुसार एमआर होटल के पास एक युवक को बेजुबान गौवंश के साथ कुकर्म करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद थाना इलाके में देर रात एक बारगी तनाव का बन गया था किन्तु शहर के अमन चैनी लोगों ने सहजता से मामले को शांत करवाया। बताया जा रहा है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी ओमप्रकाश,पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान थाना कोटगेट थाने के आगे भारी सं ख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसको देखते हुए आरएसी के जवानों को भी बुलाया गया।

उधर एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस प्रकार का विडियो न तो सोशल मीडिया पर वायरल करें और न ही किसी प्रकार की सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करें। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील भी की गई है।

Back to top button