google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देश

आप भी ट्रेन के Ac कोच में ऐसा कार्य करते हो तो अब रहे सावधान अन्यथा हो सकती है पाँच साल की सज़ा:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग ट्रेन के सफर में AC कोच में ही सफर करना पसंद करते है। आप भी अगर कही जाने के लिए Ac कोच में रिजर्वेशन करने जा रहे हो तो ये नई गाइडलाइन जरूर देखे।रेलवे ने बताया की हर दिन लाखो लोग ac में सफर करते है जिसमे उनको चादर,कम्बल,तोलिये की सुविधा दी जाती है। लेकिन काफी यात्री इन सब को अपने साथ घर ले जाते है ।जिसे रेलवे को लाखों का नुकसान होता है।लेकिन अब अगर कोई ऐसा करेगा तो रेलवे की तरफ से उसको सज़ा दी जायेगी।

मिलेगी 5साल की जेल और लगेगा जुर्माना

रेलवे की और से जानकारी देकर बताया कि ऐसा करना कानूनी रूप से गलत है ।अब रेलवे प्रोपटी एक्ट 1966 के तहत इस तरह के यात्रियों पर कार्यवाही की जाएगी।ऐसा करने वाले यात्रियों पर अधिकतम 5 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है जो रेलवे की और से लगाया जायेगा।

Back to top button