झट-पट

7 दिवस में लगाएं आरबीएसके के वाहनों पर जीपीएस : डॉ अबरार पंवार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के वाहनों पर 7 दिवस के अंदर जीपीएस सिस्टम लगाने होंगे ताकिे जिले भर मेंं टीमो द्वारा किए गए भ्रमण व स्वास्थ्य जांच की पुख्ता मॉनिटरिंग जिला स्तर से हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में अयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालनार्थ एक भी आरबीएसके वाहन बिना जीपीएस नहीं चलना चाहिए।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी 14 टीम को निर्देश दिए गए कि वे कार्यस्थल से प्रतिदिन फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ डिस्ट्रिक्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी टीमों के कार्य का आकलन रैंकिंग अनुसार किया। डॉ विवेक गोस्वामी व अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ मनुश्री सिंह ने जीओआई सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने आरबीएसके टीमों को एनीमिया मुक्त राजस्थान एवं शक्ति दिवस में भागीदारी निभाने, डॉ लोकेश गुप्ता कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने तथा डीपीएम सुशील कुमार ने पुकार कार्यक्रम में भागीदारी निभाने एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

डॉ पंवार एवं डॉ राजेश गुप्ता ने आरबीएसके टीमों द्वारा बच्चों की अच्छी शल्य चिकित्सा करवाने हेतु डीईआईसी टीम एवं मैनेजर योगेश पवार एवं आरबीएसके टीम अर्बन के फार्मासिस्ट पवन सारस्वत के कार्य को सराहा एवं प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!