google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थान

7 हजार पेट्रोल पंप कल से हो सकते हैं बंद, दो बड़े शहरों में खुले पंप, देखिये कोनसे राज्य में क्या दाम में मिलता है

राजस्थान खबर:-राजस्थान में आज भी शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद हैं। वैट घटाने के विरोध में दो दिन की सांकेतिक हड़ताल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

वहीं, पंप संचालकों ने धमकी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो कल से वे अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे करीब 7 हजार पंप प्रभावित होंगे।

हालांकि, जैसलमेर व अलवर में हड़ताल का असर नहीं होने से एसोसिएशन में फूट भी सामने आई है। इसके अलावा जोधपुर में भी कुछ पंप खुले होने की खबरे आ रही है ।


शहर के 12वीं रोड स्थित बीपी के इस पंप पर भी रामदेवरा जाने वाले जातरूओं को पेट्रोल दिया जा रहा है।
शहर के 12वीं रोड स्थित बीपी के पंप पर भी रामदेवरा जाने वाले जातरूओं को पेट्रोल दिया जा रहा है।
जोधपुर में रामदेवरा जातरूओं के लिए शुरू किया पंप
जोधपुर समेत अलवर और जैसलमेर में भी पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। जोधपुर के पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि इन दिनों रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की काफी भीड़ है।

शहर के मेडिकल कॉलेज और 12वीं रोड स्थित पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि ये जातरू बाइक से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं। और, जब पेट्रोल नहीं मिलता है तो परेशानी होती है।

इसलिए इन जातरूओं को मना नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं उन्हें भी पेट्रोल दिया जा रहा है।


जैसलमेर में इस हड़ताल का समर्थन नहीं किया गया है। दूसरे दिन यहां पेट्रोल पंप चालू रहे।
जैसलमेर और अलवर में नहीं दिखा असर

जोधपुर के अलावा जैसलमेर और अलवर में भी इस हड़ताल का असर दूसरे दिन नहीं देखने को मिला। जैसलमेर के पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स ने बताया कि ये रिमोट एरिया है और यहां एक दिन पहले बुधवार को सांकेतिक स्ट्राइक कर चुके हैं। अब जो लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे हैं, उन्हें मना नहीं कर रहे हैं।

वहीं अलवर में दूसरे दिन भी पंप ऑपरेटर्स ने बंद नहीं रखा है। यहां गुरुवार को भी शहर के सभी पंप पर पेट्रोल की बिक्री हो रही थी। अलवर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन खेरिया का कहना है कि एसोसिएशन की मांगें अधिक तर्क संगत नहीं है। इस कारण से अलवर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन इसमें शामिल नहीं है।

पहले अलवर एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल-डीजल जीएसटी ऐसी में शामिल करने की मांग को लेकर अलवर बंद किया जा चुका है । इसके अलावा संचालकों की ओर से कमीशन बढ़ाने की मां की गई थी। इन कारणों के चलते अलवर में बंद नहीं है।

बीकानेर के पंप पर भी सन्नाटा छाया रहा।

बीकानेर शहर में भी सवेरे 10 बजे तक लोगों ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा दिया और उसके बाद से सभी पेट्रोल पंप पंपों पर सन्नाटा छाया हुआ है। कुछ पेट्रोल पंप पर लोग गाड़ियां लेकर पहुंचे भी लेकिन पंप बंद होने से उनको निराश लौटना पड़। पेट्रोल पंप के बाहर रस्सी से बैरिकेट्स लगा रखे हैं।

ये है मुख्य वजह हड़ताल की

हड़ताल की वजह है- राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट काफी ज्यादा है। बॉर्डर जिलों के लोग पड़ोसी राज्यों में जाकर पेट्रोल भरवा रहे हैं। एसोसिएशन का तर्क है कि अगर वैट घटे तो राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए (16 रुपए सस्ता) और डीजल 90 रुपए (11 रुपए सस्ता) के आसपास पहुंच सकता है।

राजस्थान में इस वक्त पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट है। साथ ही 1.5 रुपए प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सैस भी वसूला जा रहा है।

इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। वहीं, इस पर 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस वसूला जा रहा है।

राजस्थान उन राज्यों में है जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स दिया जा रहा है।

राजस्थान से ज्यादा वैट पेट्रोल पर तेलंगाना में है। मगर वहां कोई अतिरिक्त सैस नहीं है। इसके चलते राजस्थान से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।

वहीं डीजल की बात की जाए तो कई राज्यों में डीजल पर राजस्थान से भी ज्यादा वैट है। राजस्थान में फिलहाल डीजल पर 19.30 रुपए वैट है। इसके अलावा 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस भी लगा हुआ है।

पड़ोसी राज्यों में राजस्थान से सस्ता पेट्रोल

पंजाब से तुलना करें तो पंजाब बॉर्डर से सटे राजस्थान के जिलों में पेट्रोल की कीमत में 13 से 16 रुपए और डीजल में 8 से 11 रुपए तक का अंतर है।
हरियाणा की तुलना में पेट्रोल की कीमत 12 से 13.50 रुपए और डीजल में 4 से 5.50 रुपए तक का अंतर।
यूपी की तुलना में पेट्रोल में 11 से 12.70 रुपए और डीजल में 3 से 5 रुपए तक का अंतर है।
गुजरात की तुलना में पेट्रोल पर 12 से 14 रुपएऔर डीजल पर 2 से 3.5 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर।
दिल्ली की तुलना करें पेट्रोल में 11 से 12.50 रुपए और डीजल पर 4 से 5 रुपए का अंतर है।

हमारी ओर से यह आखिरी कोशिश है। फिर भी सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमें भी पंप बंद करने पड़ेंगे। जयपुर और गंगानगर के बीच ही पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए का अंतर है।

कोरोना के नाम पर भी जो वैट बढ़ाया था, उसे भी सरकार को पूरी तरह से हटाना चाहिए। इसके अलावा जो रोड सैस ले रहे हैं वो किस बात का है। ऐसी कौनसी रोड बन गई जिसके लिए ये सैस ले रहे हैं।

रोज पंजाब से 1 लाख लीटर पेट्रोल आ रहा है। मेरे पंप की सेल 9 हजार लीटर पर हर महीने है और पंजाब में हर पंप 50 हजार लीटर डीजल और 15 हजार पेट्रोल बेचता है। 10 पंप बंद हो गए हैं लगभग 30 और बंद होने वाले हैं।

राजस्थान में महंगा पेट्रोल, 3 साल में 270 पंप बंद:पड़ोसी राज्यों की बिक्री बढ़ी, दावा- वैट घटे तो पेट्रोल 97 व डीजल 90 रुपए लीटर मिलेगा

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक आज से हड़ताल पर हैं। डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि आज और कल 8 घंटे की हड़ताल करेंगे। फिर भी अगर पेट्रोल डीलर्स की मांगें नहीं मानी जाती तो 15 सितंबर से राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।

Back to top button