breaking newsजुर्मबीकानेर
76 वर्षीय बुजुर्ग के साथ उसके ही बेटे और बहुओं ने की मारपीट

बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र नौरंगदेसर गांव की रोही में एक 76 वर्षीय वृद्ध के साथ उसके ही पुत्र व पुत्रवधुओं द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज मारपीट करने का मामला सामने आया है। बीच बचाव करने आई वृद्ध की पत्नी के साथ भी मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर की रोही से घर लौट रहे 76 वर्षीय नत्थाराम जाट को उसके पुत्र तुलछाराम, जीयाराम, जगदीश व तुलछाराम की पत्नी जमना व जीया की पत्नी राजो द्वारा रास्ते में रोककर गाली-गलौज की व पीटा। वृद्ध ने बताया की इसी बीच बीच-बचाव करने पर वृद्ध की पत्नी के साथ भी उसके पुत्रों व पुत्रवधुओं ने मारपीट की। मामला संपत्ति के विवाद का बताया जा रहा है।