जुर्मबीकानेरराजस्थान

90 लाख नगद सोने और हीरे की चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला बीकानेर सर्राफा व्यापारी की पुलिस को तलास

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, फरियादी अनिल पिता राजमल नागौरी
(60) निवासी 08, 14/3 विकासनगर नीमच ने थाने में 28 दिसंबर को घर से लाखों की चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पत्नी ने सोने व
हीरे की रकम आलमारी में रखी थीं ।
बैंक लॉकर में रखने के लिए आलमारी खोली तो उसमें नहीं मिली। फिर मैंने अपने सीमेंट व पेट्रोल पंप के व्यवसाय से आई राशि देखी तो उसमें भी लाखों रुपए कम मिले। इस पर पहले परिवार के सदस्यों से चर्चा की, चोरी की आशंका जताते हुए घर रसोई बनाने वाले पर शक हुआ और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसके बाद जांच में कैंट पुलिस ने विकासनगर में हुई चोरी का खुलासा किया है। इसमें घर में खाना बनाने वाला दलीप सिंह राजपूत(24) को राउंडअप किया। उसने चोरी करना कबूल की। वह दो साल से घर में चोरी कर रहा था। कभी नकदी तो
कभी ज्वेलरी ले जा रहा था। मामले
में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के सर्राफा व्यापारी को भी आरोपी बनाया जो फरार है। उसने आरोपी से ज्वेलरी लेकर गलाने का काम किया है। बिना दस्तावेज के ज्वेलरी खरीदने वाला सर्राफा व्यापारी फरार दलीप ने बताया कि वह ज्वेलरी
को राजस्थान में सर्राफा व्यापारियों
को देता था। इस पर टोनी उर्फ पुरुषोत्तमसिंह शेखावत निवासी श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) राजस्थान को
भी पुलिस ने आरोपी बनाया। यह सोना गला कर देता था। चोरी की सामग्री का हिसाब भी नहीं रखा। बिना किसी दस्तावेज के ज्वेलरी खरीदी। अभी आरोपी टोनी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने रसोइये से 18 लाख नगद 330 ग्राम सोना हीरे के 76 नग,एक।ट्रक,आल्टो कार औऱ प्लॉट की रजिस्ट्री जब्त की गई है। यह सब उसने दो साल में चोरी की राशि से ही खरीदा है। उसने अब तक दो साल में कुल 90 लाख रुपये चोरी किये है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!