google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थानहादसा

Rajasthan:-आँखों के सामने जमीन में धंसा कुआँ,हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

THE BIKANER NEWS:-राजस्थान के गाँव मे बना कुआं आंखों के सामने ही जमीन में धंस गया। जिसका वीडियो सामने आया है।घटना प्रतापगढ़ जिले  के बसेरा गाँव की है। ग्रामीण धुलचन्द कुमावत ने बताया कि एक साल पहले ही 13 लाख रुपयों की लागत से ये कुआँ बनवाया था। इस साल लगातार हो रही तेज़ बारिश की वजह से ये आखों के सामने ही जमीन में समा गया। ग्रामीणों ने  बताया कि बरसात की वजह से मिट्टी कमजोर हो गयी जिसकी वजह से ये जमीन में समा गया। ग्रामीणों ने इस घटना से अपनी सुरक्षा और संपत्ति को खतरा बताया है और प्रसाशन से उचित कार्यवाही और सुरक्षा की मांग की है।

देखे वीडियो👇👇👇

https://www.instagram.com/reel/DALqtcVBHbN/?igsh=MTl5ZmVydDFlOGl6OA==

Back to top button