breaking newsबीकानेरशिक्षा
बीकानेर पर मेहरबान हुए गहलोत,एक और कॉलेज की घोषणा

गुरुवार को विधानसभा में बजट बहस का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणाएं की है जिसमें उन्होंने युवाओं को तोहफा देते हुए प्रदेश में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। साथ ही बीकानेर के डूंगरकॉलेज में ऑडिटोरियम बनाये जाने, आई स्टार्ट अप सेंटरखोलने तथा गंगाशहर में राजकीय महाविद्यालय कीघोषणा की है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का दायराबढ़ाने का ऐलान किया है। योजना के तहत अब राजस्थानके बाहर ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी करवाया जा सकेगा।