
कोलकाता खबर:-हावड़ा : सब जूनियर डिविजन में एशियन इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हावड़ा के निश्चिंदा थानांतर्गत दिलीप नगर कॉलोनी की स्नेहा घरामी को पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी की ओर से आर्थिक मदद दी गई। उक्त इलाके में रहनेवाले उत्तम घरामी आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि वह अपनी बेटी की अतिरिक्त गतिविधियों में मदद कर पाएं। वे एक साधारण फल विक्रेता हैं। ऐसे में उनकी 16 वर्षीय बेटी स्नेहा को एशियन इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप सब जूनियर डिविजन में भाग लेने के लिए चुना गया है, जो 1 से 6 मई तक अलप्पुझा, केरल में आयोजित होने वाली है। इसका कुल खर्च 80,000 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस परिस्थिति में पुलिस कमिश्नर सामने आये और उन्होंने उनकी आर्थिक राशि का भार उठाया। हावड़ा सिटी पुलिस कार्यालय में स्नेहा के पिता को आर्थिक मदद प्रदान की गयी ताकि स्नेहा बिना किसी समस्या के उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सके।