शिक्षा विभाग में अवकाश पर रोक,टीचर्स और कर्मचारियों को सोलह अप्रैल तक नहीं मिलेगा अवकाश

राजस्थान खबर:-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं व बारहवीं क्लास के एग्जाम के चलते शिक्षा विभाग ने विभाग में अवकाश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। बोर्ड एग्जाम तक किसी भी टीचर और कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा।
निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के सभी स्कूल्स और ऑफिस में सोलह अप्रैल तक किसी भी कर्मचारी व टीचर को अवकाश नहीं दिया जाएगा। अत्यंत विशेष कारण होने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से स्वीकृति के बाद ही अवकाश लिया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित कर्मचारी के अवकाश के कारणों से संतुष्ट होने के बाद ही अवकाश दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के अधीन ही जिलों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में टीचर्स अवकाश लेकर घर बैठ जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए निदेशक ने आदेश जारी किए हैं।