बीकानेर:-बधाई लेने आये नकली किन्नर,बच्चे को छिन कर ले जाने का किया प्रयास

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। शहर में दिनों दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है ।पुलिस भी अपना काम कर रही है परंतु अपराधी नये नये तरीके अपना रहे है।घटना कल की है रोशनी घर के पीछे रहने वाले भवानी शंकर नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।उसने बताया कि कल बाईक पर चार जन आये थे जिसमें दो किन्नर बने हुवे थे और हमारे पड़ोस में बच्ची हुई है तो उसकी बधाई लेने आये थे पर पड़ोसी ने जब गेट नही खोला तो वो पास में हमारा घर है उसका गेट खटखटाया ।घर मे महिला अकेली थी उसने गेर खोला तो बधाई मांगी महिला ने कहा कि बधाई पड़ोस वाले देगे।पर वो नही माने और जबरदस्ती घर मे घुस गये और पलंग पर सोए छोटे बच्चे को उठाकर भागने की कोशिश की तो महिला ने उनको रोका,उसके बाद बच्चे को वही पटककर कमरे में जबरदस्ती गये और वहां रखे 3000 रुपये और फोन उठाकर भाग गये।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गणेश सुथार ने बताया की किन्नरों की मुखिया मुस्कान बाई से बात की तो उन्होंने कहा की वो नकली किन्नर है।गनेस ने इस बावत पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करने का कहा है