breaking newsबीकानेर
कोड़मदेसर दर्शन करने गयी युवती के गले से चैन पार

जिले मे आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।आज सामने आए मामले मे कोड़मदेसर दर्शन करने गयी युवती के गले से चैन पार हो गई है। इस सम्बंध में गजनेरपुलिस थाने में नई लाइन गंगाशहर के रहने वाले मगनसोंलकी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।घटना कोड़मदेसर भैरूजी मंदिर 2 अप्रैल की है। प्रार्थी नेबताया कि वह अपने परिवार के साथ भैरूनाथ के दर्शनकरने के लिए कोड़मदेसर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञातमहिला ने उसकी भतीजी के गले से 20 ग्राम सोने की चैनतोड़ ली और फरार हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधारपर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।