सड़क हादसे बीकानेर आरही महिला की मौत,दो घायल, आवारा पशु आगे आने की वजह से कार पलटी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा एक आवारा पशु के कारण कार पलटने से हुआ। कार लड़का ही चला रहा था, जिन्हें घायल अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ के पास धर्मास गांव के पास नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ। एक ऑल्टो कार में पचास साल की मनोहरी देवी बीकानेर की तरफ जा रही थी। वो अस्वस्थ थी और अपने बेटे व ड्राइवर के साथ पीबीएम अस्पताल के लिए बीकानेर रवाना हुई थी। धर्मास गांव के पास एक गाय के सामने आने से कार असंतुलित हो गई और पलट गई। दो-तीन बार पलटते हुए कार आगे जा गिरी। इसमें सवार मनोहरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटा ही ड्राइव कर रहा था। उसे ज्यादा चोट नहीं आई। दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां मनोहरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष दोनों का इलाज शुरू हो गया। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया।