breaking newsबीकानेरराजस्थान
जयपुर में खड़ी गाड़ी का बीकानेर में कटा ई-चालान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :जयपुर के सांगानेर इलाके में एक गैराज में खड़ी कार का बीकानेर पुलिस ने ई चालान काट दिया। जयपुर के सुरेंद्र सिंह ने बताया की 11 अप्रेल को उसके भाई के फ़ोन ई चालान आया जो की बीकानेर यातायात पुलिस की तरफ से था।हैरानी की बात ये भी है की फ़ोटो किसी और कार है।उसने बताया की उसकी कार जयपुर में भी काफी समय से बन्द पड़ी है।यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा ने कहा की ई चालान में कोई फर्जीवाड़ा नही है।ई चालान मशीन में कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये ई चालान कटा है।ई चालान में सुधार कर दिया जाएगा।