breaking newsबीकानेरहादसा
बीकानेर:-चाइनीज माँझे से वाहन चालक हुवा घायल,गले मे आये टांके

THE BIKANER NEWS:- जैसे जैसे आखातीज नजदीक आ रही है सड़क पर वाहन चलाने वालों मुसीबतें बढ़ रही है और उनकी जान पर बन रही है।कलेक्टर मोहदय ने आदेश जारी कर के बता दिया की चाइनीज माँझे को बेचने और खरीदने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।मगर ना तो बेचने वाले मांन रहे है ना उनसे खरीद कर उड़ाने वाले। आज एक दुपहिया वाहन चालक चाइनीज माँझे की चपटे में आ गया जिससे उसके गले मे टांके आये है।खतुरिया कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश बाइक से जा रहा था और अचानक उसके गले में मांझा आ गया।हालांकि उसने हेलमेट पहना था जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गया उसको नजदीकीअस्प्ताल में ले जाकर ईलाज करवाया।
सभी से निवेदन है चाइनीज माँझे का उपयोग ना करे और कोई करे तो उसकी शिकायत करे