संभागीय आयुक्त के आदेशों की हो रही अनदेखी,पानी सप्लाई के समय नही हो रही बिजली कटौती, मिल रही है शिकायते

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में नहरबंदी के चलते पानी की सप्लाई एक दिन छोड़ एक दिन हो रही है जिस की वजह से लोगो को पानी की कमी हो रही है।लेकिन इस से ज्यादा समस्याएं उन लोगों को हो रही है जिनके घर ऊपरी इलाको में बने है जहाँ पर पानी आने की रफ्तार काफी धीमी रहरी है और ऊपर से लोगो अपने घरों में बूस्टर या पानी खिंचने की मशीनें लगा लेते है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि संभागय आयुक्त नीरज के पवन ने आदेश जारी कर के कहा है जिस दिन पानी की सप्लाई जिस एरिया में हो वहां 40 से 45 मिनट तक लाईट काट ली जाए जिस से लोगो को सही तरीके से पानी मिल सके।इस काम के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त किया है जो यह सुनिश्चित करे कि बिजली कटौती हो रही है या नही। लेकिन इस के बावजूद भी THE BIKANER NEWS के पास काफी लोगो की शिकायतें आरही है कि पानी आता है तो लाइट नही कट रही है।
प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर संज्ञान ले और ये सुनिश्चित करवाये की बिजली कटौती सही समय पर हो।