Movie prime

शहर में यहाँ ई-रिक्शा में लगी आग,आसपास मचा हड़कंप

 
शहर में यहाँ ई-रिक्शा में लगी आग,आसपास मचा हड़कंप

बीकानेर पीबीएनके 16 नंबर ओपीडी के अंडरग्राउंड की पार्किंग में रात भर से चार्जिंग में लगे ई रिक्शा में ने आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आज ईद-उल-जुहा होने के कारण ओपीडी का समय 9 से 11 तक का ही था। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस तब ओपीडी खाली था। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब अंडरग्राउंड से धुआं निकलता देखा उन्होंने वहां रखें लगभग आठ ई रिक्शा को बाहर निकाला जबकि आग लगने से एक ई रिक्शा पूरी तरह से जल चुका था। वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है यह हादसा ओपीडी के अंडरग्राउंड में रात भर से चार्जिंग में लगे एक ई रिक्शा की बैट्री के फटने के कारण हुआ है।