
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-मुरलीधर व्यास नगर स्थित आज़ाद पार्क मैं भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई जिसमे मोहल्लेवासियो ने भाग लिया कथा के पश्चात् हवन का भी आयोजन हुआ जिसमे हरीश व्यास ओमप्रकाश पुरोहित लखन व्यास ने सपत्नी यज्ञ मैं आहुति दी वह आरती करवाई पंडित अविनाश व्यास पंडित अभय चन्दर व्यास ने विधि विधान से यज्ञ करवाया और बताया की यज्ञ करने से भीतर के अवगुण दूर होते है कलयुग मैं सभी पापो से मुक्ति का एक मात्र आधार भगवान की भक्ति ही है वह शंकर व्यास और ठाकुर जी ने भजन से माहौल कृष्णामय बना दिया सुमन जी मैडम जीतू पुरोहित सुरेंदर स्वामी राहुल देव और मोहल्लेवासियो ने यज्ञ मैं आहुति दी.
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से