google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

वतन पर फिदा होने की तम्मना ही आपको विरला बनाती है – कामिनी विमल भोजक मैया, वीर पुरषों की गाथा हर वर्ग को सुनाई जानी चाहिए -नितिन वत्सस

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 31 जुलाई – आजादी आंदोलन में बीकानेर के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी ध्वज वाहक पंडित गंगादास कौशिक की पुण्यतिथि पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने श्रद्धांजलि और स्मरण सभा आयोजित की

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की वतन पर जान लुटाना इतना आसान नहीं जो इसके लिए प्रतिबद्ध होते है वे ही विरले पुरष कहलाते है
वीर अपने तन से तो शहीद हो जाते है लेकिन वे अपने वतन के हर दिल में राज करते है विचारो से अपने नेक कार्यों से वे सबके मन में जिंदा रहते है ऐसे ही वीर पुरुष थे बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगादास कौशिक

पार्षद और संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की आप सभी अपने अपने बच्चो को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी के बारे में उनकी वतन के प्रति कुर्बानी के बारे में अवश्य बताएं ताकि भारत का आने वाला भविष्य भी गौरवमयी हो और वीरो की गाथाएं हर वर्ग को पढ़ानी चाहिए

         फर्माशिस्ट प्रशांत जोशी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की भारत सदा अपने वीरों के प्रति कृतज्ञ रहा है और आज एक ऐसे महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्होंने अंग्रेजी दासता की सभी पाबंदियों और यातनाओं को झेलने जेल बंद होने के बाद भी भारत के आजादी के आंदोलन को कमजोर नही होने दिया और वतन को आजाद करवाकर ही चैन की सांस ली

           समाजसेवी सत्यदेव शर्मा  ने कहा कि आजादी के आंदोलन की मजबूती और भारत की आजादी के स्वर्णिम हस्ताक्षरों में से एक है पंडित गंगादास कौशिक आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए यही प्रार्थना रहेगी की युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले

आभार एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने ज्ञापित किया

इस अवसर पर पुरषोंतम त्रिपाठी, जैनेंद्र शर्मा, अभिषेक जोशी, मनीष तंवर, खुश भोजक, राहुल पंवार, जय शर्मा सहित गणमान्य जन मौजूद थे

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से


https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button