google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशधर्मबीकानेर

बीकानेर आने का निमंत्रण स्वीकार किया बागेश्वर बाबा ने,पोस्टर विमोचन और बेबसाइट का किया लोकापर्ण

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की धर्म धरा पर सियाराम गौशाला में 19 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ श्री रामचरित मानस श्री राम कथा एवं विराट संत सम्मेलन के आयोजन का पोस्टर विमोचन और रामझरोखा कैलाश धाम की बेबसाइट का विमोचन बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया।आयोजन से जुड़े प्रचार प्रभार प्रभारी कन्हैया लाल भाटी ने बताया की बागेश्वर बाबा ने कार्यक्रम की सारी जानकारी प्राप्त की और बीकानेर आने का निमंत्रण स्वीकार किया है।लोकार्पण अवसर पर मुरली गहलोत ,राकेश सांखला,गोपाल किराड़ू जेठमल तंवर आदि उपस्तिथ रहे बेबसाइट बनाने वाले रजनीश जोशी ने बताया की इसमें आगामी कार्यक्रम की सारी जानकारियां और परिचय आदि उपलब्ध रहेंगे पीठाधीश्वर श्री सरजुदास जी महराज ने कहा कि ये सारा आयोजन पद्मविभूषित जगगुरु श्री रामभद्राचार्य के सानिध्य में होगा

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button