breaking newsखेलबीकानेरहादसा
BIG BREAKING-ग्रामीण ओलम्पिक के दौरान गश खाकर गिरी 9वीं की छात्रा,मौत

ग्रामीण ओलम्पिक की लापरवाही लगातार सामने आ रही हैl तेज धूप में खेलते समय छात्रा की मौत हो गई है,जानकारी के अनुसार आलसर निवासी 15 वर्षीय छात्रा मानवी स्वामी कबड्डी मैच के दौरान गश खाकर गिर गईl अचेत अवस्था में छात्रा को चिकित्सालय पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाl ग्रामीण ओलंपिक अव्यवस्थाओं की लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा है इस ओर ध्यानl