
THE BIKANER NEWS.श्रावण के महीने में भगवान् शिव को प्रशन्न करने के लिए भक्त शिव के अलग अलग श्रंगार एवं अभिषेक कर रहे हैl इसी प्रकार बँगला नगर स्थित नर्सिंग विश्वनाथ महादेव मंदिर में महादेव का 51 किलो घी से अभिषेक किया गयाl आयोजन कर्ता रमेश स्वामी ने बताया की आने वाली 26 तारीख को विशाल कावड यात्रा निकाली जायेगीl जिस मै सेकड़ो युवा कोलायत से बँगला नगर महादेव मन्दिर तक कावड से जल लेकर आयेगेlउसी जल से महादेव का अभिषेक होगा तत्पस्च्चात महादेव की पूजा,श्रंगार एवं आरती होगीl