
कोलकाता खबर:-कोलकाता में दुर्गा पूजा के अवसर पर थीम आधारित पूजा मंडप का निर्माण किया जाता है. इस बार कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा मंडप को अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाया जाएगा. दुर्गा पूजा का आयोजक सजल घोष ने पूजा थीम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूजा मंडप का उद्घाटन कर सकते हैं
अयोध्या का राम मंदिर अब कोलकाता में बन रहा है. कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर का दुर्गा पूजा पूजा का इस वर्ष की थीम राम मंदिर है. पूजा आयोजकों ने शनिवार को इस थीम का उद्घाटन किया. संतोष मित्रा स्क्वायर या लेबुटाला पार्क पूजा को प्रदीप घोष, सजल घोष पूजा के नाम से जाना जाता है. इस पूजा मंडप में मां भवानी के साथ-साथ श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान भी विराजेंगे और अभी से ही पूजा मंडप बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻