google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

22 वर्षीय युवक,19 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे आकर समाप्त की इहलीला

बीकानेर। बीकानेर जिले से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है। मामला लूणकरणसर थाना क्षेत्र का है, जहां युवक युवती ने एक साथ ट्रेन के आगे आकर जान दे दी है। मृतकों की पहचान कपूरीसर हाल चक आरडी 232 लूणकरणसर निवासी 22 वर्षीय मांगीलाल शर्मा पुत्र पूर्णाराम व डबली हनुमानगढ़ हाल 1एल के डी निवासी 19 वर्षीय कौशल्या पुत्री कालूराम कुम्हार के रूप में हुई है‌। सूत्रों के अनुसार युवक युवती दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। बीती रात दोनों भाग गए। आज सुबह करीब 8 बजे दोनों ट्रेन के आगे आ गए। टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के अनुसार घटना नाथवाणा रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर मलकीसर की तरफ हुई थी। 

लूणकरणसर थाने के डीओ हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मांगीलाल का सिर पूरी तरह से खत्म ही हो गया। वहीं शरीर के अन्य हिस्से भी भारी क्षतिग्रस्त हो गए। युवक युवती दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक मृतक मांगीलाल दूध सप्लाई की कैंपर में कर्मचारी था। वहीं युवती पढ़ाई कर रही थी। मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि दोनों रात को ही भाग गए थे तो आत्महत्या सुबह आठ बजे क्यों की? इस बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों आत्महत्या करने को मजबूर हो गए?

Back to top button