google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

बीकानेर:-दो माह की बच्ची को कुत्ते ने नोचा,पीबीएम में चिकित्सकों किया मृत घोषित

THE BIKANER NEWS:-बीछवाल स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में श्वान ने दो साल की बच्ची को नोच डाला जिससे उसकी मौत हो गई।

बीछवाल पुलिस थाने के एसएचओ महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि बीकाजी की फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर में रहने वाले भाट परिवार के लोग बुधवार को सायंकाल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में मजदूरी कर रहे थे। इस दौरान रतनलाल भाट की दो माह की बच्ची को नजदीक ही पक्की जगह पर लिटा रखा था। अचानक एक श्वान वहां आया और दो माह की बच्ची को नोच डाला।
वहां काम कर रहे उसके मां-बाप और अन्य लोग बचाने पहुंचे, तब तक बच्ची के शरीर पर गहरे घाव हो चुके थे और श्वान भाग निकला। बच्ची को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
बच्ची को बचा ना सके परिजन
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में मजदूरी कर रहे बच्ची के मां-बाप और अन्य परिजन उसे बचा नहीं सके। परिजनों ने दिन में बच्ची को झूले में लिटा रखा था। लेकिन, शाम को उसे खुली हवा में पक्की जगह लिटा दिया था। परिवार के लोग नजदीक ही वहां उगी घास व अन्य गंदगी की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान श्वान ने मासूम को काट खाया। परिजनों ने देखा और वे बच्ची को बचाने दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Back to top button