google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरहादसा

ट्रक के केबिन में लगी आग,जिंदा जला चालक

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह ट्रक-कंटेनर के केबिन में आग लगने से ड्राइवर जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि केबिन में शार्ट सर्किट से आग लगी। ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और पूरी तरह जल गया। उसका कंकाल केबिन में लेटी हुई अवस्था में मिला है।

आग से ड्राइवर अंदर ही झुलस गया और उसका कंकाल ही मिला।

श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह ये घटना हुई। जिसमें साईड में खड़े कंटेनर के केबिन में आग लगी हुई थी। हाईवे पर कीतासर से करीब 2 किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ यह घटना हुई है। कंटेनर में बीकानेर की एक नमकीन कंपनी के प्रोडेक्ट्स थे। गुरूवार को बीकानेर से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था। गाड़ी सड़क किनारे लगी हुई थी। आग कैसे लगी और गाड़ी किनारे कैसे खड़ी थी, इसकी जांच की जा रही है। ड्राईवर को बचने का मौका ही नहीं मिला एवं वह अदंर ही आग की चपेट में आ गया। सुबह करीब 7 बजे हाईवे से गुजरते राहगीर ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी एवं मौके पर पहुंची। फायरब्रिगेड़ ने आग बुझाई तो अंदर जला हुआ शव मिला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई एवं मृतक का ड्राईविंग लाईसेंस मौके से मिला है। जिसके अनुसार ड्राईवर की पहचान पूरा की ढाणी, झूंझूनू निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
प्रॉडक्ट्स तक नहीं पहुंची आग
इस गाड़ी में कंटेनर पीछे है जबकि केबिन आगे है। दोनों के बीच फासला होने के कारण आग सिर्फ केबिन तक सीमित रही। आग कंटेनर तक नहीं पहुंची। ऐसे में कंपनी का पूरा माल सुरक्षित बताया जा रहा है।

Back to top button