breaking newsकोलकात्ताहादसा
सिटी सेंटर वन में युवक की गिरने से मौत,पुलिस कर रही है जाच

कोलकाता खबर:-कोलकाता के सॉल्टलेक सिटी सेंटर वन में चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत।मिली जानकारी के अनुसार युवक वही पर नीचे एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी का कर्मचारी था।मौत से पहले पत्नी को फ़ोन में बताया की अब और दबाव सहन नही कर सकता।पुलिस मामले की जांच में लगी है।युवक का नाम चन्दन बताया जा रहा है।