हॉस्टल में रह कर नीट की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग ने लगाया मौत को गले

हॉस्टल में रह रहे नाबालिग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया l मृतक नाबालिग करौली के रायसन का रहने वाला था और सीकर के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में नीट टारगेट की तैयारी कर रहा था l स्टूडेंट के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया l पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है lमृतक स्टूडेंट की पहचान कौशल मीणा (16) निवासी रायसन, करौली के रूप में हुई है l मृतक 23 अप्रैल 2023 में पिपराली रोड स्थित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट में नीट टारगेट की तैयारी करने आया था और सीकर के वीर तेजा जी बॉयज हॉस्टल में रहता था l कौशल सोमवार दोपहर 12 बजे कोचिंग इंस्टिट्यूट से हॉस्टल में आया था और खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया था l