नापासर की बेटी ने किया कमाल हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे चयन

THE BIKANER NEWS:-नापासर की गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय की छात्रा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन|
नापासर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2023-24 का आयोजन मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में किया गया ।
इस मेले में नापासर की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया। विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन स्वामी ने बताया कि इस मेले में गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आईना ज्यानी,राधिका खंडेलवाल, वर्षा गोयल, तारामती, कोमल रामावत, कंचन सुथार, प्रेरणा भार्गव ने भाग लिया। इसके अलावा सेमिनार एंड क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय की रक्षा खंडेलवाल तथा प्रेरणा भार्गव ने भाग लिया प्रदर्शन प्रतियोगिता सेमिनार में विद्यालय की माधुरी सुथार ने भाग लिया। प्रदर्शन प्रतियोगिता में विद्यालय की वर्षा गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राधिका सुथार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर नापासर कस्बे एवं विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा वर्षा गोयल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौडगढ में चयन हुआ है जो 27 से 30 सितंबर तक चित्तौडगढ में भाग लेगी । इस पूरे कार्यक्रम में गीता देवी बागड़ी विद्यालय की व्याख्याता डॉक्टर रजनी चन्द्रा के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मौके पर ही विद्यालय के अध्यापक श्रवण शर्मा का भी पूरा सहयोग रहा।