Big breaking-23 नवम्बर को नहीं होंगे विधान सभा चुनाव,कब होंगे चुनाव पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. पहले 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी. अब इस बदल दिया गया है. अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी. तारीख बदलने को लेकर अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी. क्योंकि 23 तारीख को देव उठानी एकादशी है और ऐसे में 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है.
चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. पांच राज्यों में सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ राजस्थान में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने 23 नवंबर को लेकर चिंता जाहिर की. उनका कहना था कि 23 नवंबर को काफी शादियां हैं, ऐसे में उन्हें वोटिंग में परेशानी होगी.