google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsक्रिकेटराजस्थान

राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता मे जयपुर को हराकर बीकानेर बनी विजेता

THE BIKANER NEWS. सीकर मे चल रही 67 वी राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज फाइनल मुकाबला बीकानेर बनाम जयपुर के बीच खेला गया l जिसमे बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे अहमद रजा के 64 रन सचिन सैन के 30 रनों की बदौलत 158 रन बनाए l जिसके जवाब मे जयपुर की टीम 130 रन पर आल आउट हो गयी और बीकानेर ने यह मैच 28 रनों से जीतकर फाइनल की विजेता बनी l  बीकानेर टीम ने 22 साल बाद राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जीती टीम के साथ बीकानेर निदेशालय से चयनकर्ता के रूप मे रोहित बिश्नोई और प्रशिक्षक कपिल देव बिश्नोई, त्रिलोक चंद ,प्रभारी महादेव चौधरी थे l

Back to top button