बीकानेर पश्चिम विधानसभा में कई नाम पाए गये डुप्लीकेट,जल्द ही प्रोसेस के तहत हटाने के हुई आदेश

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- पश्चिम विधानसभा की वोटर लिस्ट में 20 से 25 प्रतिशत नाम डुप्लीकेट पाए गए है।एडीएम सिटी ने यह जानकारी भाजपा नेता अरुण आचार्य को दी है।बीकानेर पश्चिम की मतदाता सूची में 13343 नाम फर्जी होने का मामला हाईकोर्ट तक पहुच गया है।भाजपा नेता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।भाजपा नेता अरुण आचार्य ने 8 अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र देकर अलग अलग तीन सूचियां एक सेम्पल के तौर पर दी थी जो इस बात का प्रमाण थी की कुछ मतदाताओं के नाम अलग अलग दो विधानसभा में अंकित है और कुछ के अलग अलग जगह एक ही विधानसभा में अंकित है।जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर पश्चिम के रिटनिंग ऑफिसर एवं एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके द्वारा की गई जाच की जानकारी देने के लिए आचार्य को कलेक्ट्रेट बुलाया।उन्होंने बताया की उनके द्वारा जो डुप्लीकेट वोटर्स की सेम्पल लिस्ट दी गयी थी उसमें लगभग 20 से 25 प्रतिशत नाम डुप्लीकेट पाए गए है।एडीएम सिटी ने बताया की डबल नाम हटाने के लिए आवेदन किये जा चुके है।जल्द ही जो प्रोसेस है उसके तहत हट जायेगे।