पश्चिम बंगाल: ममता के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के कोलकाता आवास पर ED की छापेमारी

कोलकाता खबर:-राशन वितरण घोटाले के एक कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के वन मंत्री और टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मलिक के कोलकाता आवास पर छापेमारी की है। ज्योतिप्रिय मलिक के जिस घर में छापेमारी हुई है, वो लकाता के साल्ट लेक में स्थित है।
ईडी राशन घोटाले मामले की जांच कर रही है। टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मलिक वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। राशन वितरण घोटाला उसी वक्त का है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह ज्योतिप्रिय मलिक के कोलकाता आवास पर पहुंचे थे। ईडी ने कहा है कि रहमान के पास कोलकाता और बेंगलुरु में होटल और बार हैं। उनके पास लग्जरी विदेशी कार है। इससे पहले ईडी ने नौकरी घोटाले में मौजूदा खाद्य मंत्री रथिन घोष से पूछताछ कर चुकी है।
ईडी ज्योतिप्रिय मिलक के पीए के तीन फ्लैट पर भी छापेमारी करना चाहते थे लेकिन तीनों फ्लैट पर ताला लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह परिवार के साथ कोलकाता से बाहर गए हुए हैं। ईडी का कहना है कि उनके पीए पर फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है।