google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थान

गर्म तेल की कड़ाई में गिरने से चार साल की मासूम की मौत

अपनी मां के साथ एक रसोई के कार्यक्रम में गई चार साल की मासूम खेलते समय खौलते तेल की कड़ाही में गिर गई। तेल इतना गर्म था कि कुछ ही सेकेंड में मासूम का शरीर 80 फीसदी तक झुलस गया। मासूम को तुरंत उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना भीलवाड़ा के धनवाड़ा गांव की है।

जानकारी के अनुसार पारोली थाना क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में शनिवार को शरद पूर्णिमा पर ढाबा संचालक भागचंद धाकड़ के यहां पर सामाजिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में रसोई का काम करने के लिए हलवाई के साथ पारोली निवासी काली देवी अपनी 4 साल की बेटी निधि को लेकर गई थी। काली देवी पूड़ी बेल रही थी और पास में ही बड़ी कड़ाही में 15 से 20 लीटर तेल पूड़ी तलने के लिए खौल रहा था।

इस दौरान वहीं पास में खेल रही निधि अचानक खौलते तेल में जा गिरी। बच्ची के तेल में गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन निधि का शरीर करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया। उसके शरीर की चमड़ी पूरी तरह से जल गई थी और हाथ लगाते ही उतर रही थी। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम को इलाज के दौरान निधि ने दम तोड़ दिया। उधर हादसे के बाद सामाजिक कार्यक्रम को रोक दिया गया था।

जिसने भी निधि की हालत देखी, दहल गया
खौलते तेल में गिरने से 4 साल की निधि का पूरा शरीर फफोलों से भर गया था। जिसने भी उसकी हालत देखी वो दहल गया। एमबी हॉस्पिटल में करीब 20 घंटे तक उसका इलाज चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। निधि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। निधि का इसी साल स्कूल में एडमिशन कराया था और केजी 1 में पढ़ रही थी।

Back to top button