पति-पत्नी का झगडा बना मौत का कारण,पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया

THE BIKANER NEWS. जयपुर-जयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। पत्नी ने इसकी शिकायत घरवालों से करने की बात कही तो पति ने पत्नी पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी। विवाहिता को गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
SHO (सांगानेर सदर) चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मृतका सबीना (28) निवासी गोविंदपुरा, सांगानेर की करीब 7 साल पहले नजीब अंसारी के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि पिछले 2-3 साल से ससुराल वाले उसे टॉर्चर कर रहे थे। घरवालों से किसी भी प्रकार का कॉन्टैक्ट रखने पर पति उसे छोड़ने और बच्चों से अलग करने की धमकी देता था। पिछले 4-5 महीने से आरोपी पति छोटी-छोटी बातों पर लगातार उसके साथ मारपीट करता था।