breaking newsजुर्मदेश
चालीस करोड़ के फ्रॉड के आरोप में आप पार्टी का विधायक गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को गिरफ्तार लिया है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं. इससे पहले गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है. एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है.
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई.