google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशबीकानेरस्वास्थ्य

सरकार ने कोविड-19की गाइड लाइन की पालना करने के दिये निर्देश,चीन में फैली बीमारी को मद्देनज़र रखते हूवे सभी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर: चिकित्सा विभाग ने पूर्व में जारी कोविड- 19
रिवाइज्ड सर्विलांस गाइडलाइन का प्रभावी
रूप से पालन करते हुए मानव संसाधन,
बेड, जांचें, लॉजिस्टिक्स, ऑक्सीजन एवं अलर्ट बचाव नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोविड- 19 बचाव व नियंत्रण के मद्देनजर चिकित्सा संस्थाओं पर 29 नवंबर को दोबारा मॉकड्रिल कराते हुए निरीक्षण सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा गया है।
 

क्या है मामला: चीन के उत्तर पूर्वी
इलाके में फैल रही बीमारी: चीन के उत्तर
पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग प्रांत और
बीजिंग के बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।
इस बीमारी की वजह से बच्चों के फेफड़ों में
सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई
दे रहे हैं। इस बीमारी के तेजी से फैलने के
खतरे को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने भी
गाइडलाइन जारी कर चीन से और अधिक
जानकारी देने के लिए कहा है। इसके अलावा
भारत के सभी अस्पतालों में सतर्कता बरतने
का आदेश दिया गया है।।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में लिखा है कि मौजूदा दौर में चीन के बच्चों में श्वसन रोग की।वृद्धि पाई गयी है।जो इन्फ्लूएंजा, माइक्रो प्लाजमा।न्यूमोनिया एवं सॉर्सकोव-2 आदि सामान्य कारणों
से हो रहा है। विभाग के मुताबिक भारत सरकार
के सन्दर्भ पत्र द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन निगरानी तंत्र
को।सुचारू रखा जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा सभी राजकीय, निजी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में श्वसन रोगों, आईएलआई एवं एसएआरआई रोगियों पर विशेष ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
की एसीएस शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को वीडियो
कांफ्रेंसिंग में बीकानेर जिले का फीडबैक लिया और।तैयारियों रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. प्रमोद सैनी, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ.
संजय कोचर, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, श्वसन रोग विशेषज्ञ
डॉ. सोगत, वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद
बेरवाल, संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ, डिप्टी
सीएमएचओ मौजूद रहे।

Back to top button