google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

नारायण सेवा संस्थान एवं ब्राह्मण महासभा व परमार्थ परयाण सेवा संस्थान द्वारा लिंब वितरण कार्यक्रम आयोजित

THE BIKANER NEWS:-नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं ब्राह्मण महासभा व परमार्थ परयाण सेवा संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय नारायण लिंब वितरण शिविर ब्राह्मण धर्मशाला में दिनांक 17/12/2023 रविवार को सुबह 9.00 बजे आयोजित हुआ शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान् राधाकृष्ण को माला पहनाकर किया शिविर में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष, बंशीलाल सारस्वत मनोज जोशी, सीताराम सारस्वत, जेठा राम, गोपी किशन औझा सुभाष चंद्र प्रजापत, माया प्रजापत, राजाराम जाखड़ शाखा प्रेरक, विकास सारस्वत, पवन तिवारी, जरनेल सिंह, भगवाना राम सारस्वत, मुकेश कुमार शर्मा, बिंदु गोस्वामी शाखा प्रेरक , संचालन देवकिनदंन शर्मा ने शिविर का उद्घघाटन किया,आज हुए मेहमान का स्वागत मेवाड़ की पाग व उपरणा पहनाकर किया गया,शिविर मै 57 दिव्यांग भाई बहन को हाथ पैर एवम केलिपर लगाकर दिए गये, उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया गया, शिविर मै ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी 57 दिवयांग भाई बहन को सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया भूखे को भोजन प्यासे को पानी यही है नारायण सेवा, नर सेवा ही नारायण सेवा है, संस्थान द्वारा 10_11 फरवरी 2024 को बैगलोर मै 51 दिव्यांग भाई बहन की शादी करवाकर उनका घर बसाने का काम कर रही है, शिविर में उदयपुर से टीम इंचार्ज मुकेश शर्मा, महेश वैरागी, हरिश रावत, दीपक शर्मा, मुनना सिंह, हरिराम, नक्षत्र, कमलेश, अखिल भास्कर,,का संपूर्ण योगदान रहा दिव्यांग भाई बहन की शादी करवाकर उनका घर बसाने का काम कर रही है, शिविर में उदयपुर से टीम इंचार्ज मुकेश शर्मा, महेश वैरागी, हरिश रावत, दीपक शर्मा, मुनना सिंह, हरिराम, नक्षत्र, कमलेश, अखिल भास्कर सुमन दीप कौर मनप्रीत कौर जया नेहा आयुर्वेद सलाहकार केन्द्र बीकानेर का संपूर्ण योगदान रहा ।

जुड़े the bikaner news के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button