पब्लिक पार्क शनि मंदिर के पास सो रहे साधुओ के साथ मारपीट कर भागे आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-पब्लिक पार्क के पास बने शनि मंदिर के पास सो रहे दो साधुओं पर कुछ दिन पहले मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वीडियो में दो साधु बाबा जो उत्तराखंड से आये है और रात में वहां सो रहे थे तो कुछ असामाजिक तत्व लोगो ने उसके साथ मारपीट की और भाग गये।फिर वहां के नेक दिल लोगों ने उनको देखा तो अस्पताल पहुचाया और इलाज करवाया।उसके बाद सावधान इंडिया के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने भी पुलिस प्रसाशन से इस घटना पर केस दर्ज की मांग उठाई थी।पुलिस ने बताया की कल बीकानेर के सदर थाने में दोनों साधुओ ने मामला दर्ज करवाया है।59 वर्षीय हरिद्वार निवासी रमेश दास और कोटा निवासी खेमचंद ने बताया की 21 दिसंबर की रात को भागीरथ सोनी और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और भाग गये।सदर थाने की कांस्टेबल ममता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।