breaking newsबीकानेरस्वास्थ्य
Bikaner:-जस्सूसर गेट पर मिठाइयों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा दल की कार्यवाही,नमूने किये एकत्रित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- मकर सक्रांति पर्व पर बीकानेर में घेवर फीणी और अन्य मिठाइयों की जगह जगह अस्थाई दुकाने लगी है।आज मंगलवार को जस्सूसर गेट के अंदर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा SBI बैंक के सामने और आसपास लगी अस्थाई मिठाई की दुकानों का निरीक्षण व नमूनीकरण किया गया।
कार्यवाही की टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि कुछ दुकानों पर जिला कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत अनुसार उक्त कार्यवाही की गई और बाकी दुकानों से भी घी,मावा और घेवर के सेंपल लिए गये है और उनको लेब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा।
अचानक हुई इस कार्यवाही से एक बारंगी दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।