google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशधर्मबीकानेर

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने किया कोडमदेसर भैरु मंदिर में श्रमदान

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 21 जनवरी – यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों एवं तीर्थक्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाँव कोडमदेसर में स्थित भैरु जी मंदिर में साफ़ सफ़ाई कर श्रमदान किया !!

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र के लिए अनेकानेक अभिनव प्रयास निरंतर जारी है देश के सभी तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश दिया उसके क्रियान्वयन के लिए भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित है !!

इस दौरान हाड़ला सरपंच जयसिंह भाटी, गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार,सुगनाराम मेघवाल सरपंच नैनिया,हरजीराम मेघवाल सरपंच गुढ़ा,टिकूराम मेघवाल सरपंच नोखड़ा,भोलासर सरपंच पवन जोशी,बीठनोक सरपंच भैरु सिंह,रणधीसर सरपंच छैलूसिंह,ग्रांधी सरपंच रामेश्वर सुथार,डेह सरपंच गजेंद्र सिंह देवड़ा,खाखूसर सरपंच नत्थूराम सुथार,मंगेजसिंह हाड़ला,गजेंद्र सिंह (जेडी मगरा),खारी सरपंच करणाराम कुम्हार,गणेश पंचारिया,सूरजडा सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह,मघा महाराज,भवानी सिंह चानी,दुर्गा महाराज,ओम प्रकाश गेधर,धर्माराम गोदारा,किशन सिंह नान्दडा,धीरेंद्र सिंह बरसलपुर,युद्धवीरसिंह भाटी सहित श्री कोलायत के भाजपा कार्यकर्ताओ ने सहभागिता निभाई।

Back to top button