breaking newsखेलदेशबीकानेर
बड़ी खबर:-बीकानेर की बेटी का 16 इंडिया टीम में चयन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के नोखा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नोखा क्षेत्र के ढिंगसरी गांव की बेटी मुनी भांम्भू का खेल फुटबॉल -16 इंडिया टीम में हुआ चयन हुआ है
बीकानेर जिले में फुटबॉल में किसी भी बेटी की पहली बड़ी सफलता है।
कोच विक्रम सिंह राजवी ने बताया गोवा में आयोजित भारत U16 टीम ट्रायल हिस्सा थी भांम्भू आखिरकार आज उसे टीम इंडिया टीम कैंप में शार्टलिस्ट कर लिया गया गांव और जिले में खुशी की लहर