लगातार चौथी बार मोहर सिंह सलावद रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन पैराडाइज मैरिज गार्डन सवाई माधोपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा रहे।। दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन में राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की गई उसको राज्य के कार्मिकों की सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने,तीन सत्रों से बकाया द्वितीय श्रेणी अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करने, उप प्राचार्य के शत प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने,स्थायी ट्रांसफर पॉलिसी लागु करने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व प्रदेश सचिव मंशाराम खिजूरी ने बताया की इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष पद पर मोहर सिंह सलावद निर्विरोध निर्वाचित हुए।प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा की प्रांतीय कार्यकारणी का गठन 15 दिवस में कर लिया जाएगा।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा